गोड्डा, सितम्बर 29 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा महागामा मुख्य मार्ग पर गोरसंडा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान बिहार के बांका जिले के अमित कुमार (25) और चांदपुर, धोरैया के महेंद्र कुमार (24) के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और अपने तीसरे साथी ऋषि कुमार के साथ एक पारिवारिक उत्सव में शामिल होने गोड्डा आए थे। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम तीनों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर गोड्डा से धोरैया लौट रहे थे। इसी दौरान गोरसंडा के पास नहर चौक के समीप एक तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सामने बने डायवर्सन से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक मोड़ का अंदाजा नहीं लगा सका, ...