सासाराम, दिसम्बर 25 -- रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के समहुता मुरली पहाड़ी के मोड़ के समीप डेहरी-बंजारी मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार की अल सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान काराकाट के सलेमपुर निवासी जागेश्वर बैठा के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार व औरंगाबाद के तेतरिया पातालगढ़ निवासी हुलास यादव का 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक मुख्य पथ जाम किया। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व समझा-बुझाकर लोगों को सड़क से हटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...