देवरिया, मई 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के महदहां चौराहे के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने साइकिल सवार दुधिया को रौंत दिया। जिससे दुधिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की और बाइक व स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसवा पांडेय के रहने वाले रामअवध यादव (65) पुत्र स्व. राम छट्ठी यादव रविवार की सुबह दूध देने साइकिल से जमुआ नंबर दो जा रहे थे। अभी वह महदहां पेट्रांल पंप के पहले कट पर पहुंचे थे कि अचानक सोनूघाट से एक बारात में हिस्सा लेकर लौट रहे बारातियों की स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और बाइक को ठोकर मारने के बाद सा...