रांची, फरवरी 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के साईं मंदिर रोड में सरस्वती विद्या मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार और ट्राई स्कूटी सवार दिव्यांग दुकानदार घायल हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। घायल दिव्यांग कमलेश खन्ना बेड़ो के गायत्री नगर का निवासी है। वहीं बाइक सवार भरनो गुमला निवासी को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ काजोल ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायल दिव्यांग को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया। कमलेश खन्ना दुकान बंदकर घर जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...