बदायूं, जुलाई 23 -- बिल्सी, संवाददाता। जंगल मे मिले अज्ञात दिव्यांग युवक के शव की पहचान गुधनी गांव के रहने वाले महेंद्र पाल पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है। मौत की वजह जाने के लिए लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत सड़क हादसा होने से पाया गया है। वहीं दिव्यांग युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला बिल्सी कोतवाली के अकौली व सिरौली के जंगल का है। यहां मंगलवार को एक दिव्यांग युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे लेकर जांच पड़ताल की तो शव की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी के रहने वाले महेंद्र पाल 38 वर्ष पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई। महेंद्र की मौत की जानकारी मिलने पर बिल्सी सीएचसी पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी पहचान की इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के...