बिजनौर, नवम्बर 23 -- रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर दहलावाला बस स्टैंड के नज़दीक हुई बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। टक्कर लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर दायी ओर डिवाइडर से टकरा पलट गई। कार पलटने से कार सवार दंपति भी चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर आवागमन सुचारु कराया। रेहड़ थाना क्षेत्र के गाँव अलीगंज निवासी सरदार गुरनाम सिंह (65 वर्ष) शनिवार की मध्याह्न गाँव दहलालावा स्थित एक निजी स्कूल से अपने पोते जसनदीप सिंह (9वर्ष) पुत्र अमरजीत को लेने गए थे। बाइक से लौटते समय दहलावाला बस स्टैंड से आगे तिराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर विपरीत दिशा से आ रही एक्सयूवी कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे मे बाइक बुरी तरह...