बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे परसरामपुर थाने के दरोगा से बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा बुलेट सवार पीडब्लूडी कर्मी की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। यह हादसा शाम चार बजे हर्रैया तहसील परिसर से 200 मीटर पूरब की है। परसरामपुर थाने में तैनात दरोगा केशव यादव किसी सरकारी कार्य से सिपाही के साथ हर्रैया आए थे। सड़क के किनारे गाड़ी खड़ाकर पैदल सड़क पार करने लगे। उसी समय बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहे बुलेट सवार हरिओम तिवारी (28) दरोगा से टकरा गए। हादसे में एसआई केशव यादव और पीडब्लूडी कर्मी हरिओम तिवारी निवासी पुरवा थाना खंडासा जनपद अयोध्या घायल हो गए। दोनों धायलों को सीएचसी हर्रै...