रांची, मई 31 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करांजी गांव स्थित देवी मंडप के पास एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे राहगीर दंपति समेत चार लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चारों राहगीर घायल हो गए। घटना शनिवार की शाम लगभग छह बजे की है। घायलों में पत्नी संगीता देवी, पति सुबनाथ महतो, फुदो देवी और अमन महतो शामिल हैं। सभी घायल बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के निवासी हैं जिन्हें ग्रामीणों और परिजनों ने सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सुमन ने चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संगीता देवी और अमन महतो को रिम्स रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया चारों अपने खेतों में काम कर घर जा रहे थे। जानकारी मिलने पर बेड़ो थाना पुलिस के एसआई अनिल टोप्पो सीएचसी बेड़ो पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...