रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। अरगोड़ा-हरमू मार्ग पर 10 अगस्त को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गिरफ्तार आरोपी आदर्श राज उर्फ मोहित राज ने दूसरी बार जमानत की गुहार लगाते हुए न्यायायुक्त की अदालत में याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर न्यायायुक्त एके मिश्रा की अदालत में सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने एक सितंबर की तारीख निर्धारित की है। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 19 अगस्त को याचिका दाखिल की है। इसी मामले में घटना के दूसरे दिन न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दाखिल जमानत याचिका को सुनवाई के पश्चात 13 अगस्त को खारिज कर दी गई थी। सड़क हादसे में एक महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई थी। जबकि, गंभीर रूप से जख्मी दो लोग इलाजरत हैं। हादसे के बाद एसयूवी (फॉर्च्यूनर) चालक आदर्श राज को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार क...