बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- तेलमर थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास हुआ हादसा हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास बाइक सवार तीन लड़कों को अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हिरधन बिगहा गांव निवासी सोना कुमार, रोहित कुमार व सुधांशु कुमार को इलाज के लिए कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों लड़के बाइक पर पेट्रोल भरवाकर वापस लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जख्मी रोहित के माता-पिता नहीं है। उसका पालन-पोषण उसके दादा कर रहे हैं। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुम...