पीलीभीत, सितम्बर 15 -- चार दिन पहले दियोरिया बीसलपुर हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मृतक प्रवीण कुमार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव टकेली निवासी आरती देवी पत्नी प्रवीण कुमार ने तहरीर में बताया है कि उसके पति प्रवीण कुमार, सास सुशीला देवी और उसका पुत्र यश के साथ अपनी रिश्तेदारी में गांव गुलड़िया ता सुजनी आए हुए थे। वापस लौटते समय वीरसिंहपुर से आगे नहर पुलिया के पास सामने से आ रही कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पति प्रवीण कुमार, सास सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र यश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार पहिया वाहन के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जां...