काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार ढाबा संचालक की मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रतापपुर गांव निवासी मोनिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते तीन नवंबर को उसके पति राकेश सिंह स्कूटी से प्रतापपुर बाजार गए थे। इस दौरान वह प्रतापपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़े होकर अपने जीजा से बात कर रहे थे। इसी बीच बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक डूंगरा कॉलोनी, प्रतापपुर निवासी सोहेल पुत्र बाबू ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...