रामपुर, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम का मझरा मोहनपुर निवासी जयप्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि बीते 31 अक्टूबर को वह अपने पुत्र जसवीर के साथ बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान ग्राम प्राणपुर की पुलिया के पास पुरेनिया की तरफ से प्राणपुर निवासी रामकृष्ण लापरवाही से ट्रैक्टर लेकर आया और पीछे से उनकी बाइक में ट्रैक्टर से टक्कर मार दी।हादसे में पिता पुत्र दोनों घायल हो गए।दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।आरोप लगाया कि उनके पुत्र को गंभीर अवस्था में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...