संभल, नवम्बर 7 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र में चन्दौसी चौराहा के पास चन्दौसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की संभल से चन्दौसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार टैंपो से टक्कर हो गई। हादसे में टैंपो सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। टैंपो और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घायलों को निजी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है। थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा निवासी अंकुर गुरुवार सुबह टैंपो में सवारियां बैठाकर संभल से चन्दौसी की तरफ जा रहा था। वहीं चन्दौसी की तरफ से तेज रफ्तार से कार आ रही थी। टैंपो व कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार व टैंपो क्षतिग्रस्त हो गए और टैंपो सवार शाहिद अली निवासी सकरामपुर, शमशुल हसन निवासी नवाबखेल सरायतरीन, इंदिरावती निवासी सरथल खेड़ा मूढ़ापांडे, मोहम्मद जमशेद ...