सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- चांदा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना की दो घटनाओं में टेंपो चालक सहित दो लोग घायल हुए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित शेरपुर-परसरामपुर गांव के पास हाईवे से गुजर रहे टेंपो के सामने अचानक से एक नीलगाय आ गई। इस दौरान टेंपो नीलगाय से टकरा गया। इस हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि उसमें सवार दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल टेंपो चालक शिव भोला (42) पुत्र रामजीत, निवासी शुकुल उमरी थाना चांदा सुलतानपुर को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है, टेंपो चालक दो सवारियों को लेकर लंभुआ बाजार से चांदा की ओर जा रहा था। तभी हादसा हुआ। इस हादसे से पूर्व म...