भागलपुर, मई 29 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बाथ थाना क्षेत्र के नवटोलिया के आगे बदुआ पुल के पास बुधवार को सड़क हादसे में जुगाड़ गाड़ी के चालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर में वह घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए असरगंज अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गया। मृतक की पहचान बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत पवैय के 35 वर्षीय रवि कुमार मंडल के रूप में हुई है। मृतक के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन को ज्ञात करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...