सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र में देर रात मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार साले और बहनोई की मौत हो गई। कुतुबनगर चौकी इलाके में हुसैनपुर गांव के पास देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार जीजा साले गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के काकूमऊ गांव से एक बारात पिसावां थाना क्षेत्र के भिठौरा गांव में आई थी ,जिसमें दूल्हे राजीव के बड़े भाई रामजीवन और उनके साले अरविंद मोटरसाइकिल से बारात जा रहे थे। विद्या निकेतन डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां भेजा, जहां पर घ...