गोरखपुर, अक्टूबर 16 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी अंतर्गत गड़ैना गांव स्थित लिंक एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी के पति राजकुमार (53) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे हुआ। सूचना मिलते ही हरनही चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपनी बाइक (संख्या UP 53 AS 6245) से कहीं जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सर्विस रोड के नीचे गड्ढे में पड़ी मिली, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह खजनी की ओर आ रहे थे या वहां से लौट रहे थे। पुलिस क...