मुरादाबाद, जुलाई 11 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे फ्लाईओवर पर हादसे में मृतक की पहचान विनावाला खाईखेड़ा निवासी शिवराज के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने फोटो कपड़ों के आधार पर पहचान की। मूंढापांडे फ्लाईओवर पर दो जुलाई की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था उसे टोल की एंबुलेंस से रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। शिनाख्त न होने पर रामपुर कोतवाली पुलिस ने लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन बुधवार रामपुर कोतवाली पहुंचे और मृतक के फोटो तथा कपड़े के आधार पर भाई शिवराज के रूप में शिनाख्त की। भाई जयपाल ने बताया कि शिवराज रामपुर में ट्रक पर हेल्पर था। उसकी पत्नी रेखा, एक बेटा, दो बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...