फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 14 -- नवाबगंज संवाददाता। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक के शव की पहचान हो गयी है। घटना से प िरवार में कोहराम मच गया । गांव रावत पट्टी निवासी 32 वर्षीय लालू बाथम शनिवार दोपहर बाद बाइक से गांव पत्योरा निवासी अपने मौसा बृजलाल बाथम की त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होने गया था। रात आठ बजे लालू बाथम बाइक से घर लौट रहा था। लालू बाथम जैसे ही गांव नगला झब्बू सिंह के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे बाइक चालक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें लालू बाथम व बाइक चालक दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी भर्ती कराया। जहां डॉ वशिष्ट कटियार ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचते ही लालू ...