बागपत, जुलाई 14 -- रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने रविवार को बिनौली और सिरसली गांव के पंहुचकर बहालगढ़ सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले प्रिंस धामा, आदित्य घामा उर्फ शेखर और सचिन तोमर के परिजनों से मुलाकात की। शौक संवेदनाये प्रकट की। गत तीन तीन जुलाई की रात चार दोस्त बहालगढ़ के मुरथल में ढाबे पर खाना खाने के बाद स्कार्पियो गाड़ी में सवार में होकर अपने घर बिनौली आ रहे रहे थे। बहालगढ़ के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई और उसमें आग लग गयी थी। इसमें बिनौली के प्रिंस धामा, आदित्य धामा उर्फ शेखर, सिरसली के सचिन तोमर की मौत हो गयी थी और गाड़ी चालक विशाल घयाल हो गया था। सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मृतक दोस्तों के पिता रविन्द्र धामा, जितेंद्र धामा और लोकेंद्र तोमर से शौक संवेदनाये प्रकट की। इस दौरान श्रीपाल धामा, राजू त...