जामताड़ा, जुलाई 2 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत शहरपुरा गांव निवासी परिमल टुडू की बीते दिन एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। परिमल टुडू अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और इस संकट की घड़ी में उनका सहारा छिन गया था। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल पीड़ित परिवार से मिले । उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उनके बच्चों के ...