एटा, अप्रैल 30 -- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। घरवालों ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर शव की पहचान की। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मंगलवार शाम को कोतवाली मिरहची के गांव नगला नथा के पास सड़क पार कर रहे युवक को डीसीएम ने रौंद दिया था। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई थी। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने भागकर पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा था। बुधवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान हरी सिंह (47) पुत्र दुर्गपाल निवासी नगला कदम कोतवाली देहात के रूप में की। घरवालों ने बताया कि बेटी को ससुराल छोड़ने के लिए मंगलवार को ढोलना थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर ग...