मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। तुर्की थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में जख्मी स्नातक के छात्र की मेडिकल मौत हो गई। वह पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाने के नारायणपुर निवासी हरिशचंद्र का पुत्र अमृत दिव्य चंद्र (25) था। शहर के रामबाग मोहल्ला में किराये के मकान में रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमृत दिव्य चंद्र बेला स्थित एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करता था। वह रविवार को पटना में अपनी बहन से मिलकर बाइक से रामबाग लौट रहा था। मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...