मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- बोचहां। मझौली कटरा मार्ग पर तमोलिया में बीते तीन दिन पहले बाइक की ठोकर से गंभीर कृष्णदेव पासवान के पुत्र राजेश पासवान की एसकेएमसीएच में शुक्रवार को मौत हो गई। पूर्व जिला परिषद मनोज कुमार पासवान ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान राजेश को बाइक ने ठोकर मार दी थी। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहां से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार को उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था। अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...