भागलपुर, मई 9 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत के कटैया गांव के वार्ड 10 निवासी विष्णुदेव कुमार के पद 22 वर्षीय पत्नी रुचि कुमारी की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विष्णु देव कुमार साल 2011 में ढोली पंचायत से विस्थापित होकर भपटियाही पंचायत में पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे शरण लेकर रह रहा था। गुरुवार को मकई का डेंटल लेकर मकई खेत से अपने घर आ रही थी। हाई स्कूल भपटियाही के पास एनएच 27 को पार करने के क्रम में अज्ञात एक चार चक्के वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रुचि कुमारी को परिजनों ने सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। डॉक्टर विभूति कुमार विमल ने घायल महिला का इलाज किया। इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल सुपौल में भी डॉ...