मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में बाइक की ठोकर से जख्मी मधुरापुर निवासी रामविलास पासवान (70) की पीएमसीएच में शनिवार की रात मौत हो गई। पतोहू गायत्री देवी ने रविवार को हथौड़ी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ससुर दो सितंबर को घर का सामान खरीदने बाजार गए हुए थे। लौटने के दौरान बाइक की ठोकर से जख्मी हो गए। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बाइक जब्त कर ली गई है। बाइक सवार तीनों युवकों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...