मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के बलिगामा निवासी परीक्षण राम (65) की शनिवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। वे 12 अप्रैल को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। देर शाम पोस्टमार्टम बाद शव को पैतृक गांव लाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत गिरि उर्फ गोलू गिरि ने बताया कि शव का दाहसंस्कार कर दिया गया है। इधर, थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने बाइक पुलिस को सौंपा है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...