बक्सर, मई 24 -- मातम आरा-मोहनिया हाइवे पर टिकपोखर गांव के पास हुई थी दुर्घटना स्कूल से घर जा रही छात्राओं को अनियंत्रित हाइवा ने कुचला था नावानगर, एक संवाददाता। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के टिकपोखर गांव के पास शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आने से जख्मी एक छात्रा की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में तीन अन्य छात्राओं को भी हल्की चोटें आई है। जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चली गई। मृतक छात्रा सुमन कुमारी (13 वर्ष) भोजपुर जिले के केसरी टोला गांव निवासी सुनील कुमार यादव की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार छात्रा मध्य विद्यालय टिकपिखर से पढ़ाई करने के बाद अपनी सहेलियों के साथ घर जा रही थी। तभी, मलियाबाग से आरा की ओर जा रही एक लोड हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। जिससे सड़क के ...