लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- बरवर। बरवर क्षेत्र के गांव रसूलपुर तफज्जुल हुसैन निवासी बाइक चालक को मोहम्मदी शाहजहांपुर हाईवे पर गांव गोकुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर जख्मी दिया था। जिसे गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान तीसरे दिन मौत हो गई है। रसूलपुर तफज्जुल हुसैन निवासी शिवकुमार अपनी बाइक से जरूरी कार्य को लेकर शाहजहांपुर गए थे। बुधवार को शाम 6 बजे वापस लौटते समय हाईवे पर गांव गोकन के पास पहुंचते ही मोहम्मदी की ओर से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार को सुबह मौत हो गई घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी ...