मधेपुरा, नवम्बर 15 -- ग्वालपाड़ा। बीते दिनों तिलाठी पुल के समीप हाइवा की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी अधेड़ महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले को महिला के पति एराजी भलुआही वार्ड 8 के सूरत चौधरी के आवेदन पर हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना तीन हफ्ते पूर्व की है। पुलिस को विलंब से इसकी लिखित जानकारी दी गई है। पता चला कि महिला मंजुला देवी (65) अपनी पतोहु का प्रसव कराने अस्पताल जा रही थी। रास्ते में तिलाठी पुल के पास तेज गति से आ रही हाइवा ने महिला को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेजने के बाद घटना के लिए जिम्मेदार हाइवा बीआर 10 जीसी 8208 को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। नि. प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...