गोपालगंज, मई 14 -- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक संबंधी के यहां गृह प्रवेश में गए थे ऑटो से जाने के दौरान रामपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मार दी थी टक्कर थावे। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के चित्तू टोला गांव निवासी 47 वर्षीय सत्येंद्र पांडेय की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान बुधवार को गोरखपुर में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सत्येंद्र पांडेय बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में अपने एक संबंधी के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। परतावल से ऑटो में सवार होकर महाराजगंज की ओर जा रहे थे, तभी रामपुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बेलेनो कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही...