शाहजहांपुर, मार्च 8 -- कांट में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत के मामले में चाचा ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। वहीं पुलिस ने बस को रात में कब्जे लिया था और चालक को हिरासत में ले लिया था। गुरुवार देर शाम को कांट के कुतुबापुर गांव निवासी सुरेंद्र पल यादव का बेटा शिवाकर यादव पेपर देकर वापस घर आ रहा था। सरथौली गांव से पहले वह हरदोई से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के चाचा दिनेश यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। वहीं, शुक्रवार देर शाम ढाईघाट पर शिवाकर यादव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। लोगों की माने तो कई प्राइवेट बसे डग्गामारी में दिल्ली के लिए शाम से चलने लगती हैं। इनके चालक बस को बेतरतीब से तेजी से चलाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता...