भागलपुर, फरवरी 28 -- प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत के फरका निवासी गौतम मंडल का पुत्र सौरभ कुमार और सबौर नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी मनोज कुमार झा उर्फ मुनकी के पुत्र रौनक कुमार झा की कटिहार में सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। मृतकों के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर लाकर गुरुवार को दाह संस्कार किया। दोनों के घरों और गांव में घटना के बाद गमगीन महौल है। वहीं एक घायल दीपांशु शेखर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हालांकि मौत की खबर सुनने के बाद दोनों के परिजन बुधवार को ही कटिहार के पोठिया थाना निकल गए। जहां से दोनों के शव को लेकर परिजन बुधवार की देर रात ही सबौर पहुंच गए। सबौर ब्राह्मण टोला में रौनक कुमार झा के शव को उतारने के बाद सौरव के परिजन शव को लेकर फरका के लिए निकल गए। सौरव तीन...