पीलीभीत, जून 7 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालू निवासी बसंतलाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 29 मई को उनकी बड़ी पुत्री मीनाक्षी गंगवार,छोटी पुत्री अपूर्वा गंगवार को कोचिंग पढने के लिए छोड़ने वैट्री चालित स्कूटी से पीलीभीत जा रही थी। जैसे ही वह लोग नौगवां ओवर ब्रिज पर पहुंची। तभी दोपहर साढ़े तीन बजे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मीनाक्षी गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अपूर्वा गंगवार गंभीर रूप से घायल हो गई। स्कूटी मीनाक्षी ही चला रही थी। सुनगढ़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ट्रक नंबर के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...