बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में जिला कारागार के सामने ई-रिक्शा के पलटने से छात्रा की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव चंदेरू निवासी रविशंकर की 21 वर्षीय पुत्री शिवानी बुलंदशहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए लाइब्रेरी में जाती थी। बताया जाता है कि रविवार की शाम वह अपनी सहेली के साथ ई-रिक्शा में बैठकर गांव लौट रही थी। सहेली दरियापुर ई- रिक्शा से उतर गई। जिला कारागार के सामने अनियंत्रित होकर ई- रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे छात्रा का सिर डिवाइडर में जा लगा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने छात्रा को निजी अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस...