हापुड़, नवम्बर 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित बछलौता फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटी आगे जा रही बाइक से टकरा गई। इस दौरान स्कूटी व बाइक सवार दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वापस भेज दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जिला गौतमबुद्धनगर के गांव श्यानेपुर निवासी घनश्याम अपनी पत्नी रितु, साली रीना और दो बच्चों को साथ मंगलवार देर शाम स्कूटी पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक मेले में जा रहे थे। एनएच-09 स्थित बछलौता फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके ब...