गौरीगंज, अगस्त 9 -- अमेठी। संवाददाता गौरीगंज थाना क्षेत्र में सेठा रोड पर एआरटीओ ऑफिस के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में थाने के चौकीदार की मौत हो गई। डायल यूपी 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान अमरनाथ (48) पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम पूरे पासिन मजरे भवन शाहपुर, रोहसीबुजुर्ग थाना गौरीगंज के रूप में हुई। मृतक थाना गौरीगंज में चौकीदार के पद पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज थाने पर तैनात चौकीदार अमरनाथ अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी एआरटीओ आफिस के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में अमरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के पिता छोटेलाल की तहरीर पर अज्ञा...