हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सितारगंज में मंगलवार रात हुए एक सड़क हादसे में चोरगलिया निवासी इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि गोविंदपुर, चोरगलिया निवासी 38 वर्षीय जगदीश प्रसाद पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे। वह बिजली की फिटिंग या इससे जुड़े काम किया करते थे। मंगलवार को वह किसी काम के सिलसिले में सितारगंज गए थे। रात सवा आठ बजे के आसपास सितारगंज में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल को अस्पताल लाने में ही तीन घंटे लग गए, जिस कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जा...