शाहजहांपुर, फरवरी 4 -- चार दिन पहले फर्रुखाबाद रोड पर स्थित रौली-बौरी गांव के पास हादसा हो गया था। कार की टक्कर से ऑटो खाई में जा गिरा था। ऑटो चालक सहित 13 लोग जख्मी हो गए थे। इस हादसे में घायल थाना कांट क्षेत्र के हथेल गांव निवासी वीरेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि अल्हागंज के देहना मनिहार गांव निवासी 32 वर्षीय ऑटो चालक शैलेन्द्र ने याकूबपुर से सवारियां भरीं और इसके बाद फर्रुखाबाद रोड की ओर चल दिया था। जैसे ही ऑटो रौली-बौरी गांव के पास पहुंचा। तभी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें घायल हुए लोगों में जिला हरदोई के थाना पचदेवरा के लखनौर गांव निवासी वीर बहादुर, उनकी 32 वर्षीय पुत्री प्रिया, प्रिया की 5 वर्षीय पुत्री दिव्या, उनकी 28 वर्षीय बेटी नीलम, हरदोई के गढ़िया पुरवा सांड़ी निवासी 35 वर्षीय चंद्...