कन्नौज, अक्टूबर 10 -- गुरसहायगंज। बाइक की टक्कर से घायल हुए युवक के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बावत ग्राम कुसुम खोर निवासी अरशद अहमद पुत्र हबीब अहमद ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दो अक्टूबर को उसका पुत्र मुकद्दर हसन गांव के मोहम्मद तैश पुत्र यूनुस के साथ मोटर साइकिल से घर से गुरसहायगंज जा रहा था। रास्ता में काली नदी पुल की मोड़ पर ग्राम ताखेपुर्वा के निकट सामने से आ रही बाइक ने तेजी व लापरवाही से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में हसन गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। तिर्वा मेडिकल कालेज से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...