हापुड़, अप्रैल 13 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में थाना बाबूगढ़ कट के पास बाइक की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर निवासी अशोक शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि ग्राम कनिया कल्याणपुर निवासी उनके ससुर दवेंद्र शर्मा 7 अप्रैल को किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना कट के पास पहुंचे तो बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की उनकी टांग काटनी पड़ी और पसली भी टूट गई। 12 अप्रैल को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बाइक चालक के खिला...