बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय। गुरुवार रात सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघौल पोखर के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 56 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मचहा निवासी मनोज झा पिता स्वर्गीय शालिग्राम झा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वे सिंघौल से अपनी मेडिकल दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंघौल पोखर के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मनोज झा की मृत्यु की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिजनों...