बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम आसिफाबाद चंद्रपुरा कट के निकट हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम नंगला गुखरौली थाना बलदेव, जिला मथुरा निवासी अजय पुत्र परमार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि बेटा धीरेन्द्र (20 वर्ष) अपने दोस्तों राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह, सौरव कुमार पुत्र राजपाल सिंह, व राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह के साथ गत 24 अक्टूबर को बद्रीनाथ दर्शन करने गया था। दर्शन कर जब वह लोग वापस अपने घर आ रहे थे। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को उसका बेटा मोटरसाईकिल चला रहा था और राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह पीछे बैठा हुआ था। जब वह हापुड़-बुलन्दशहर मार्ग पर ग्राम चन्दपुरा मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से तेजी व लापरवाही से चलाते एक बाइक सवार ने उनके बेटे की मोटरसाईकिल ...