फरीदाबाद, अगस्त 7 -- पलवल, संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार को अनियंत्रित होकर एक केंटर सवारियों से भरे ऑटो पर पलटने से ऑटो में सवार करीब 13 महिला-पुरुष घायल होने के मामले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना की भवनकुंड चौकी प्रभारी विरेंद्र ने बताया कि सीकरी गांव स्थित सांई ऑटो कंपनी में नौकरी कर ऑटो में पलवल लौट रही शिव कॉलोनी निवासी इंद्रेश, रसूलपुर गांव निवासी बीना, जनौली गांव निवासी पूनम, कासीपुर गांव निवासी काशीराम, पलवल निवासी सचिन व भारत, खजूरका गांव निवासी सुभाष ऑटो चालक, इस्लामाबाद निवासी रचना, कैलाश नगर निवासी श्यामवती, सल्लागढ़ निवासी सरोज, बामनीखेडा गांव निवासी सावित्री व गीता, रीना, सीमा व रानी देवी सहित अन्य घायल हो गए। सभी रोजाना खजूरका...