हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस-मुरसान। रविवार की रात को मुरसान के गांव नगला गोपी के निकट बाइक सवार कांवड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो कांवड़िया घायल हो गए। जिसमें एक कांवड़िया को उपचार के लिए आगरा से परिजन जयपुर लेकर जा रहे थे, जिसकी रास्ते में उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। कांवड़िया अपने परिवार का इकलौता चिराग था। कांवड़िया की मौत हो जाने परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव चकसहना निवासी कुलदीप सिंह मीणा और गुड्डू कुमार शनिवार को गांव के ही करीब 25 लोगों के साथ सोरो जी डाक कांवड़ लेने के लिए गए थे। गंगा स्नान करने के बाद कांवड़ लेकर रविवार की रात आठ बजे गांव वापस लौट रहे थे। तभी मथुरा-बरेली राजमार्ग पर मुरसान के गांव नगला गोपी के निकट दो कांवड़ियों की बाइक आपस में टक...