मेरठ, नवम्बर 6 -- सरधना। दो दिन पूर्व मेरठ-करनाल हाईवे पर बपारसी के निकट बाइक की चेन टूटने के बाद सड़क हादसे में घायल मेरठ में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दरोगा की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मेरठ के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। सूचना पर पहुंची सरधना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शामली निवासी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर मिन्तर सिंह मेरठ में तेनात थे। दो दिन पूर्व वे बाइक से शामली जा रहे थे। जैसे ही वह करनाल हाईवे पर बपारसी के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक की अचानक चेन टूट गई जिसके चलते वह सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना से मिंतर सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, सूचना मिलते ही थाना पुलिस...