शामली, फरवरी 25 -- पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए छात्र की दिल्ली हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गत 19 फरवरी को गांव तितरवाड़ा निवासी राजबीर बाइक पर सवार होकर शादी समारोह के लिए चला था। तभी गांव का ही पारिक लिफ्ट लेकर बाइक पर सवार हो गया था। पारिक को शामली के कॉलेज में प्रैक्टिकल के लिए जाना था। गांव के मार्ग पर मदरसे के निकट अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी थी, जिस कारण राजबीर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पारिक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को उपचार के दौरान पारिक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शाम तक भी ...