गुमला, जून 28 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे पालकोट रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार की टक्कर से स्कूटी सवार पालकोट निवासी बंधु उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह की है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कर उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बंधु उरांव अपने रिश्तेदार के घर वृंदा आया था। इसके बाद कुछ काम से शुक्रवार सुबह गुमला टाउन स्कूटी से आया। काम हो जाने के बाद वापस घर लौटने के क्रम में पालकोट रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार ने टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...