नोएडा, अगस्त 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में घायल सुरक्षाकर्मी की गुरुवार की रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में उसकी पुत्रवधू ने टक्कर मारने वाले ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिरोंडी गांव के समीप कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली बबीता ने पुलिस से शिकायत की। बबीता ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर मनोज राम एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वह 23 जुलाई की शाम घर से पैदल सोसाइटी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ऑटो चालक ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल मनोज राम को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर ...